About Us News

विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) 2019

Back | Print


मंत्रण

 

भारतीय दूतावास विश्व हिंदी दिवस का आयोजन कर रहा है । यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2019 (शनिवार) को 1530 बजे दूतावास  के हो ची मिन्ह हॉल (58-60 चन हुंग दावहनोई ) में होगा ।

दूतावास इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय एवंभारत के मित्रों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है । इस  कार्यक्रम में बच्चे हिंदी में कविता
पाठ के साथ-साथ किसी प्रेरक प्रसंग पर भाषण दे सकते हैं
,जिसके लिये पंजीकरण कराना आवश्यक है ।

कार्यक्रममें भाग ले  रहे सभी प्रतिभागीबच्चोंको हिंदी साहित्य की पुस्तकें वितरित की जाएंगी । साथ ही कार्यक्रम के अंत में हल्के जलपान की भी व्यव्स्था है ।

नोट: प्रतिभागी के पंजीकरण के लिए,कृप्या श्री कुंदन कुमार को com.hanoi@mea.gov.inया +84-9426267265 पर सूचित करें।

 

INVITATION

        Embassy of India, Hanoi proposes to organize the World Hindi Day 2019 celebration at 1530 hrs on 19 January 2019 (Saturday) in the Ho Chi Minh Hall of the Embassy at 58-60 Tran Hung Dao, Hanoi.

           Embassy would like to invite members of the Indian community and Friends of India to participate in this programme and register regarding children who would like to recite poetry, inspirational passage of their choice or a speech on what inspires them in Hindi.

       Hindi books would be distributed to all the participants and Refreshments would be served at the end of Programme.

Note: For registration of the participant, please inform Shri Kundan Kumar at com.hanoi@mea.gov.in or +84-942697265.